[post-views]

जनता ने झूठे वादे करने वालों व जुमलेबाजों को नकारा : वशिष्ठ गोयल

55
गुडग़ांव (अजय) : पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा है कि जनता का जनादेश स्पष्ठ है। जनता ने झूठे वादे करने वालों, झूठे सपने दिखाने वालों एवं जुमलेबाजों को नकार दिया है। आखिर क्या कारण है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिन्दी प्रदेशों में मतदाताओं ने वहां की सत्ताधारी पार्टियों को नकार दिया। कहीं न कहीं तो जनता के साथ धोखा हुआ है अथवा जो वायदे किए गए थे उसे पूरा नहीं किया गया। अब देखना यह है कि जनता ने इस बार जिस पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है क्या वो भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी ?
  वशिष्ठ गोयल ने कहा कि चुनाव नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है। वह जाग चुकी है। उसे क्षेत्र का विकास चाहिए, रोजी-रोजगार चाहिए और किसानों को उनकी उपज का उचित दाम चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कई राजनैतिक पर्टियों ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में काफी लुभावने वादे कर रखे थे पर जनता उस लुभावने वादे में नहीं आई। आज जरूरत है मंदिर-मस्जिद और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से उपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए और किसानों व मजदूरों के हित में काम करने की। जनता को अच्छी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना, शिक्षा-व्यवस्था को दुरूस्त करना, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाना आज एक बहुत बड़ी चुनौती है। वशिष्ठ गोयल ने सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर जनता की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

Comments are closed.