[post-views]

सार्वजनिक सुविधाएं समाज की धरोहर : उमेश अग्रवाल

51
गुरुग्राम (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि सामुदायिक सुविधाएं पूरे समाज की धरोहर होती हैं। इनके उपयोग के साथ साथ इनके रख रखाव में भी समाज को अपना सहयोग देना चाहिए ताकि इन सुविधाओं का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के स्थान पर घर कम रहे हैं जबकि आबादी बढ़ रही है ऐसे में छोटे कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक केंद्र अथवा भवन उपयोगी साबित होते हैं। मनोहर नगर में 23 लाख रुपये की लागत से बनाई गई चैपाल का उद्घाटन करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों की सामुहिक जरुरतों को भली प्रकार समझती है। इन्हीं जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विभिन्न रिहायशी सेक्टरों, कालेानियों व निगम क्षेत्र में शामिल किये गये अनेक गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनवाए हैं। कुल कालोनियों में जिला आयोजना योजना के तहत भी चैपाल बनवाई गई हैं। मनोहर नगर की चैपाल भी इसी योजना के तहत बनवाई गईं। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि मनोहर नगर के लोगों की सामुहिक जरुरत के मद्देनज़र उन्होंने जिला आयोजना के अंतर्गत नगर निगम की चैपाल बनाने के लिए 23 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई थी। निगम अधिकारियों ने कम बजट में भी चैपाल का बढ़िया निर्माण कराया है। इस चैपाल में सामुहिक कार्यक्रम के लिए हाॅल के अलावा रसोई, वाश रूम व दिव्यांग वाश रूम बनाया गया। चैपाल को मनोहर नगर निवासियों को लोकार्पित करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि यह चैपाल हरियाणवीं संस्कृति की चैपाल परंपरा को शहर में भी जीवित रखेगी।
इस अवसर पर मोहित भारद्वाज, अशोक सैन, सूरज, सुभाष, ललित, रमेश, मनोज कुमार गुप्ता, सुरेश, राजबीर खटाना व मोहित लूथरा सहित दर्जनों प्रमुख लोग मौजूद थे।

Comments are closed.