[post-views]

जनता को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल देंगे विकास कार्यो की सौगात : राकेश

63

बादशाहपुर, 28 मई (अजय) : हरियाणा प्रगति रैली के संयोजक विधायक राकेश दौलताबाद आज आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर लोगों को रैली का निमन्त्रण देने पहुंचे और लोगों से रैली में पहुँचने की अपील की। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि 29 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित पार्किंग स्थल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में क्षेत्र की जनता को विकास कार्यो की सौगात देने आ रहे है, जिनके विचार सुनने के लिए क्षेत्र की जनता भारी संख्या में वहां पहुंचे और अपनी एकता का परिचय दे। राकेश दौलताबाद ने कहा कि गुरुग्राम बादशाहपुर विधान सभा सहित अन्य जगहों के विकास कार्यो की उन्होंने जो बाते उनके समक्ष रखी थी उनमे अधिकतर योजनाओं को धरातल पर अधिकारिक रूप से स्वीकृति देने की घोषणा रैली में मुख्यमंत्री करेगें। इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए क्षेत्र की जनता से बार बार अपील है कि वह ज्याद से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाये और मुख्यमंत्री एवं अपने नेता के विचार सुने। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रगति रैली में इस बार रिकॉर्ड भीड़ एकत्रित होगी जोकि अब तक की सबसे बड़ी रैली गुरुग्राम की शाबित होगी। जिससे गुरुग्राम की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ने का कार्य हरियाणा प्रगति रैली करने जा रही है।

Comments are closed.