[post-views]

प्रचार एवं भीड़ एकत्रित कर मुकेश जैलदार ने दिखाया रेली में शक्तिप्रदर्शन

59

जन समूह के शक्तिप्रदर्शन से मुकेश ने दिखाया राजनैतिक कद

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में शिलन्यास कार्यक्रम को लेकर रेली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के भाजपा युवा नेता मुकेश जैलदार का दबदबा देखने को मिला। जहां पर उन्होंने गुडग़ांव से लेकर बादशाहपुर तक जगह-जगह होडिंग तथा अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम पुरे क्षेत्र को भगवा रंग में रंग दिया तो वही भीड़ जुटा कर कुछ पल में ही रेली स्थल के पंडाल में रखी कुसियों को अपने साथ लाये भीड़ से भर दिया। बादशाहपुर कस्बे से सेकड़ों की संख्या में भीड़ जुटा कर पहुंचे मुकेश जैलदार ने अपना शक्तिप्रदर्शन दिखाते हुए भाजपा पार्टी को भी दिखा दिया है कि लोगों में उनका वर्चस्व कितना है। लोगों के मिले इस साथ को देख मुकेश जैलदार भी खुद गद-गद नजर आ रहे थे। अपने साथ लाये भीड़ की तस्वीर भाजपा के आला नेताओं की नजर में भी जरुर चढ़ी होगी। जिसका फायदा उन्हें आने वाले निगम चुनाव में भी जरुर देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश जैलदार इस बार निगम चुनाव में निगम पार्षद की दावेदारी ठोक चुके है।

Comments are closed.