[post-views]

4/8 मरला में पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

57

कैंडल मार्च निकाला गया

पाकिस्तान का पुतला फूँका गया।

एक साथ पौधारोपण करके दिया भारतीय एकता का परिचय।

गुरुग्राम:- पुलवामा आतंकवादी हादसे में हुए शहीदों जवानों को 4/8 मरला के स्थानीय निवासियों ने अपने परिजनों समेत दी श्रद्धांजलि और निकाला कैंडल मार्च। कैंडल मार्च में स्कूली बच्चे भी हुए शरीक। आतंकी संगठन की नापाक हरकत की निंदा करते हुए लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूँका ओर जूते व चप्पलों से भी मारा। देश के साथ होने का आश्वासन दिया और पौधारोपण करके भारतीय एकता का परिचय दिया|

Comments are closed.