[post-views]

प्रो कबड्डी लीग: पुनेरी पलटन ने निकाला दिल्ली का दम, दबंगों को मिली दूसरी हार

51

PBK NEWS | नागपुर : दबंग दिल्ली को (पीकेएल) के सीजन-5 में शुक्रवार को पुनेरी पलटन के हाथों 21-26 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। वहीं पलटन की दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है। वह दस अंकों के साथ जोन ए में शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली सात अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।गुजरात जाइटंस आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

रोमांचक मुकाबले में जीता बेंगलुरु : बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवास को 32-31 से पराजित किया। हाफ टाइम तक बुल्स 12-6 से आगे थी, लेकिन इसके बाद दुनिया के बेहतरीन रेडरों में से एक अजय ठाकुर की अगुआई वाली थलाइवास की टीम ने शानदार वापसी कर मुकाबले को रोचक बना दिया। बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने सर्वाधिक 11 अंक जुटाए।

थलाइवास के लिए अजय और के प्रपंजन ने छह-छह अंक अर्जित किए। बेंगलुरु की यह दो मैचों में दूसरी जीत है, जबकि थलाइवास की दो मैचों में दूसरी हार है।

Comments are closed.