PBK NEWS | चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट फैसला सुनाएगी। इसको लेकर पंजाब व हरियाणा में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। ट्राईसिटी में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा से होकर जाने वाली तकरीबन 28 ट्रेनों को रद कर दिया।
इन 28 ट्रेनों में तकरीबन 12 ट्रेनें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से जाने व आने वाली शामिल हैं। रद ट्रेनों में कुछ अंबाला, भिवानी और हिसार को जाने वाली हैं। हालांकि रेलवे विभाग की ओर से दावा किया जा रहा की रैक के अभाव के चलते इन ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें अधिकतर वहीं ट्रेनें हैं जोकि डेरा प्रेमियों समर्थक इलाकों से होकर गुजरती हैं।
ट्रेनों के अचानक रद होने से लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। लोग टिकट रद करवाने के लिए मारामारी कर रहे हैं। उधर, ट्रेनों को रद होने के कारण जिन लोगों ने हरियाणा पंजाब में होटल बुक कराए थे वे भी फोन से अपनी बुकिंग रद करवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
ये प्रमुख गाड़ियां हुई रद
19717 – जयपुर-चंडीगढ़ 24,25 व 26 अगस्त तक
19718 -चंडीगढ़-जयपुर 25,26 व 27 अगस्त तक
14888- बाड़मेर-कालका 25,26 व 27 अगस्त तक
14887 कालका-बाडमेर 25,26 व 27 अगस्त तक
14614 फिरोजपुर-चंडीगढ़ 25 व 26 अगस्त तक
14613 चंडीगढ़-फिरोजपुर- 25 व 26 अगस्त तक
14795- दिल्ली-सराय रोहिला-कालका 25 व 26 अगस्त तक
14796 कालका-सराय रोहिला-दिल्ली 25 व 26 अगस्त तक
54531 (पैसेंजर) अंबाला-कालका 24,25 व 26 अगस्त तक
54532 (पैसेंजर) कालका-अंबाला 25,26 व 27 अगस्त तक
54303(पैसेंजर) दिल्ली-कालका 24,25 व 26 अगस्त तक
54304 (पैसेंजर) कालका-दिल्ली 25,26 व 27 अगस्त तक
Comments are closed.