[post-views]

पुराने इंतकाल एवं विरासत के मामले तुरंत होंगे निपटान :हीरालाल

61

बादशाहपुर, 25 जुलाई (अजय) :  हीरालाल नंबरदार, प्रेस प्रवक्ता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन, गुरुग्राम ने वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2019 को गुरुग्राम जिला की सभी तहसीलों एवं सब तहसीलों पर सभी तरह के इंतकाल एवं विरासत से संबंधित जितने भी केस विचाराधीन है, उनके निपटान के लिए विशेष तौर पर मौका पर तहसीलदार व पटवारी बैठेंगे, शनिवार सुबह 9:30 बजे अपनी तहसील और सब तहसील के कार्यालय पर संबंधित कागजात साथ लेकर पहुंचे, सभी तरह के इंतकाल / विरासत दर्ज किया जाएगा, और विचाराधीन मामले का साथ के साथ निपटान किया जाएगा, ऐसा गुरुग्राम जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव जी ने नंबरदार एसोसिएशन का प्रेस प्रवक्ता होने के नाते मुझे यह सूचना दी, यह सूचना सभी नंबरदारो एवं जनसाधारण के लिए है।

Comments are closed.