[post-views]

विश्वास व शुद्धता की पहचान बना हरियाणा ज्वैलर्स : मोहित मंगला

98

बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : अनलॉक के बाद त्योहारों का सीजन पास आने से अब बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई गई। ऐसे में त्यौहारी सीजन के अलावा अन्य शुभ अवसरों के चलते सराफा बाजार में सोना-चांदी काफी मात्रा में बिक रहा है। वहीं इस दौरान खरीदी में लगातार नकली और मिलावटी सोना की शिकायतें आती रहती है। जानकारों के अनुसार मुनाफे के लिए कई सराफा कारोबारियों द्वारा ऐसा अशुद्ध माल लगातार धड़ल्ले से बेचा जाता है। शुद्ध सोना के नाम पर इसमें चांदी, तांबा और जस्ता की मिलावट की जाती है। लेकिन बादशाहपुर स्थित हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम हरियाणा ज्वैलर्स के संचालक मोहित मंगला का कहना है कि जानकारी न होने के चलते लोग असली सोने की पहचान नहीं कर पाते हैं और मिलावटी सोने को खरीदकर अपनी मेहनत की कमाई लुटा बैठते हैं। दुकानदारों के इस धोखे से बचने के लिए हम आपको कुछ तरकीब भी बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिन्हें आजमाकर आप सोने की शुद्धता और उसके असली-नकली होने का फर्क जान सकते हैं। उन्होंने बताया कहा कि उनका शोरूम हरियाणा ज्वैलर्स एक मात्र विश्वास व शुद्धता की पहचान बन चुका है। जहां खरीददार के साथ व वह अटूट विश्वास बनाने के साथ साथ हॉलमार्क शुद्ध ज्वैलरी ग्राहक को देते है। जिसमे किसी प्रकार की कोई मिलावट नही होती है। कारोबार में वह शुद्धता व गुणवता को लेकर कोई समझौता नही करते है, जिसके चलते आज गुरुग्राम जिले में उनका ग्राहकों के साथ अटूट रिश्ता बना है। जिसको कायम रखने के लिए किसी प्रकार की उनके तरफ से कोताही नही बरती जाती है।

Comments are closed.