[post-views]

पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज की मतदान की अपील

2,431

कल दिनांक 25.05.2024 दिन शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गुड़गांव में मतदान होगा। एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पांच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें मजबूत राष्ट्र और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 25.05.2024 को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें। मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरुर करना चाहिए।लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान में ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच समझकर। कई लोग यह सोचकर वोट डालने नहीं जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। सभी मतदाता लोकतन्त्र के महाकुंभ में जरूर अपना कीमती वोट डालकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। सही वोट डालना राष्ट्र के प्रति हर किसी का पहला कर्तव्य है।

विनोद कुमार,
अध्यक्ष: पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज

Comments are closed.