गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम वार्ड 14 से पुष्पा अजीत यादव नाहरपुर ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से पार्षद उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी ठोकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट दिया, तो वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर अपने क्षेत्र का समग्र विकास करेंगी। पुष्पा अजीत यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड 14 मानेसर निगम क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने बताया कि वह अपने प्रयासों से क्षेत्र में बेहतर सड़कों, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का संकल्प लेती हैं। पुष्पा ने आगे कहा मेरे पास इस क्षेत्र के विकास के लिए एक ठोस योजना है और अगर मुझे पार्टी का समर्थन मिलता है, तो मैं जनता के विश्वास को मजबूती से निभाते हुए क्षेत्र को एक नई दिशा देने का काम करूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रवासियों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं को लेकर उनकी समझ गहरी है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के समर्थन से वह चुनावी मैदान में एक मजबूत जीत हासिल करेंगी। पुष्पा अजीत यादव की इस घोषणा से मानेसर के राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है और उनके समर्थक उम्मीदों से भरे हुए हैं।