[post-views]

PWD मंत्री राव नरबीर के प्रयास के चलते शहर को मिली अंडरपास की सौगात : बबिता यादव

52

PBK News (अजय) : राजीव चौक व् सिग्नेचर टावर पर अंडरपास की शुरुआत सरकार की बड़ी उप्लब्दी है उक्त बातें उन्नति चैरिटी की अध्यक्ष बबिता यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि इनके चलते आज गुरुग्राम के लाखों वाहन तथा राष्टीय राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिली है सरकार के कार्यो से आम जनता में ख़ुशी की लहर है मुख्यमंत्री द्वारा गुरूग्राम में दिल्ली -जयपुर हाईवे पर नव निर्मित दो अंडरपासो का लोकार्पण पूरी तरह से लोगो के लिए खोल दिया गया I सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक पर अंडरपासो का लोकार्पण किया, जिसका निर्माण इन चौकों के सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत किया गया है I इन अंडर पास के शुरू होने से नए गुरूग्राम और पुराने गुरूग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आवागमन सुचारु होगा I वही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पडऩे वाले गुरुग्राम शहर के तीन मुख्य चौराहों-इफको चौक, सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक  पर प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी इनमें से दो चौंकों पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन किया जा चूका है । इफ्को चौंक के सुधारीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने को है और उसका तथा हीरो होंडा चौक पर अंडरपास का निर्माण 31 मार्च तक पूरा हो जाएंगा।

Comments are closed.