[post-views]

शिलन्यास कार्यक्रम के बाद विकास कार्यो को और मिलेगा बल : कपिल कटारिया

60

गुडग़ांव, 12 अगस्त (अजय) : बसई निवासी कपिल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि शिलन्यास कार्यक्रम के बाद विकास कार्यो को और ज्यादा मिलेगा 14 अगस्त को बादशाहपुर में होने वाले शिलन्यास कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा होडिंग, बैनर तथा यूनिपोल पर बड़े बड़े इश्तेहार लगा कर पोस्टर जंग छेड़ दी है। विकास कार्यो के लिए गुडग़ांव को भाजपा ने बड़ी सौगात एक के बाद एक दी है। जिसके परिणाम खुल कर सामने आ रहे है। 14 अगस्त को होने वाले शिलन्यास कार्यक्रम के बाद गुडग़ांव को विकास के एक और दिशा मिलेगी।

Comments are closed.