[post-views]

शिलन्यास के बाद फ्लाईओवर निर्माणों से गुड़गांव जाम से मिलेगी मुक्ति : संदीप

107

गुडग़ांव, 12 अगस्त (अजय) : गाडौली निवासी संदीप मेहलावत शिलन्यास कार्यक्रम के बाद फ्लाईओवर निर्माणों से गुड़गांव जाम से मुक्ति मिलेगी 14 अगस्त को बादशाहपुर में होने वाले शिलन्यास कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा होडिंग, बैनर तथा यूनिपोल पर बड़े बड़े इश्तेहार लगा कर पोस्टर जंग छेड़ दी है। पूर्व की सरकारों में केवल गुडग़ांव को विकास के नाम पर आश्वासन मिला, लेकिन लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कोई भी कदम नही उठाये गये। भाजपा द्वारा गुडग़ांव में बड़े स्तर पर विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे है।

Comments are closed.