[post-views]

राधा कृष्ण मन्दिर में बादशाहपुर में आयोजित जागरण में उमड़ा लोगों का हुजूम

2,538

बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में सोहना रोड स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में जन्माष्टमी पर आयोजित जागरण के दौरान स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ा। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलायें इस जागरण में पहुंची और धार्मिक गीतों पर जमकर नाच गा कर कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की खुशियाँ मनाई। राधा कृष्ण मन्दिर में इस बार उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिली, जहां कार्यक्रम आयोजकों द्वारा भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए काफी प्रयास करते हुए लोगों की जगह जगह ड्यूटी निर्धारित की गई थी। ताकि जागरण के साथ साथ मन्दिर दर्शन के लिए भी श्रद्धालु चलते रहे। जगजीत यादव से इस विषय में जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण मन्दिर से गाँव के अलावा अन्य जगहों के श्रद्धालुओं का अटूट रिश्ता है। हर वर्ष की भाँती राधा कृष्ण मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है और अपनी उपस्थित दर्ज कराते है। भजन कीर्तन कार्यक्रम हर पर्व पर मन्दिर परिसर में किये जाते रहते है, जिसमे स्थानीय ग्रामीणों की सबसे बड़ी और अहम भूमिका निभाते है जिसकी वजह से यहाँ के कार्यक्रम पूरी निष्ठ और श्रद्धा के साथ यहाँ के लोग मनाते है।

Comments are closed.