[post-views]

विंबलडन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल से टकरा सकते हैं एंडी मरे

59

PBK NEWS | लंदन। गत चैंपियन एंडी मरे सोमवार से शुरू होने वाले साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दो बार के विजेता राफेल नडाल से टकरा सकते हैं। दूसरे सेमीफाइनल में सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक आमने-सामने हो सकते हैं।

शुक्रवार को निकाले गए ड्रॉ के अुनसार शीर्ष वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी मरे अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे और अंतिम 16 में उनका सामना फ्रांस के लुकास पौउली से हो सकता है। वहीं तीन बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविक स्लोवाकिया के मार्टिन कलिजन से पहला मुकाबला खेलेंगे। तीसरे दौर में जोकोविक की भिड़ंत जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हो सकती है। इन दोनों की भिड़ंत टूर्नामेंट के पहले हफ्ते का आकर्षण होगी।

दूसरे वरीय जोकोविक ने 2013 के सेमीफाइनल में अर्जेटीना के पोत्रो को पांच सेट तक चले मुकाबले में पराजित किया था। वहीं पोत्रो ने पिछले साल रियो ओलंपिक में जोकोविक को मात दी थी।

तीसरे वरीय स्विट्जरलैंड के फेडरर रिकॉर्ड आठवें खिताब के लिए अपने अभियान की शुरुआत यूक्रेन के अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव के खिलाफ और चौथी वरीय स्पेनिश स्टार ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन के खिलाफ शुरुआत करेंगे। फेडरर अंतिम-16 में ग्रिगोर दिमित्रोव और क्वार्टर फाइनल में 2016 के उपविजेता मिलोस राओनिक व अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ सकते हैं।

रिकॉर्ड 10वीं पर फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी जीतने वाले नडाल प्री क्वार्टर फाइनल में जाइल्स मूलर और अंतिम आठ में केई निशिकोरी या मारिन सिलिक से खेल सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि नडाल और फेडरर चौथी बार के फाइनल में आमने-सामने हों। इससे पहले यह दोनों 2006, 07 और 2008 में भिड़ चुके हैं।

Comments are closed.