[post-views]

कमलवीर के समर्थन में बादशाहपुर चुनाव प्रचार करेगें राहुल गांधी

147

बादशाहपुर, 13 अक्तूबर (अजय) : भारतीय राष्टीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बादशाहपुर के कांग्रेस कार्यालय पर राव कमलवीर सिंह उर्फ़ मिंटू के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचेगें हरियाणा में बादशाहपुर पहली ऐसी विधानसभा होगी जहां चुनाव कार्यालय पर रूककर राहुल गांधी राव कमलवीर के समर्थन में लोगों को सम्बोधित कर उनके लिए चुनाव प्रचार करेगें राहुल गांधी के आगमान पर कांग्रेस पार्टी की एकजुटता भी देखने को मिलेगी जानकारी के अनुसार पार्टी के सभी दिग्गज नेता उनके साथ मोजूद होगें जिससे बादशाहपुर विधानसभा चुनाव पुरे देश में चर्चित होने जा रहा है इस दौरान देश के सबसे बड़े राजनेतिक चेहरे शरद यादव भी मोजूद रहेगें, जोकि राव कमलवीर सिंह के लिए प्रचार करेगें राव कमलवीर खुद हरियाणा के पूर्व मंत्री राव महाबीर सिंह के सुपुत्र है जोकि इस बार यहाँ से चुनावी मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उतरे है राहुल गांधी बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर आज सोमवार को दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगें। राव कमलवीर सिंह ने कहा कि उन्हें सुनने के लिए लोग भारी संख्या में कार्यालय पर मोजूद रहेगें कमलवीर ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की लहर है और यहाँ से वह भारी मतों से जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार होंगे

Comments are closed.