[post-views]

राहुल रैली में उमड़ी भीड़ से गद-गद नजर आ रहे है कैप्टन

55

गुरुग्राम (अजय ) : गुरुग्राम के सेक्टर 5 हुड्डा ग्राउंड में कामयाब हुई राहुल गांधी की कांग्रेस रेली से कांग्रेस प्रत्याक्षी कैप्टन अजय यादव गद गद नजर आ रहे है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तो कर्ज लेेकर चुकता नहीं करने वाला कोई किसान जेल नहीं जायेगा। हम दो बजट तैयार करेंगे। एक किसानों के लिए होगा। जिसमें किसानों पर सरल नीतियां होंगी। ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा कि फैक्ट्रियो में युवाओं को बुलाकर रोजगार दिया जायेगा। जिस तरह से बीजेपी सरकार ने हरियाणा समेत देश में छोटे.बड़े उद्योगों को बंद करवा दिया है। परमिशन के नाम पर भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर हो रहा है। फिर भी उद्योग नहीं लग पाते। उद्योगों को लेकर कांग्रेस की सरकार बड़ी प्लानिंग लेकर आयेगी। गुडगांव हरियाणा या देश के किसी भी कोने का कोई व्यक्ति फैक्ट्री लगायेगा तो उसे किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। पहले तीन साल तक वह बिना किसी कागजी कार्यवाही के फैक्ट्री चलायेगा। जब फैक्ट्री पूरी तरह से चल जायेगी तो परमिशन ले सकेगा।

Comments are closed.