[post-views]

राहुल-ऋषभ ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर कन्हैई गाँव का किया नाम रोशन : अनिल

345

बादशाहपुर, 13 नवम्बर (अजय) : ओम योगशाला फाउंडेशन गांव कन्हैई गुरुग्राम के बच्चों राहुल और ऋषभ ने 37वें राष्ट्रीय खेलों योग आसन में एक-एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। उक्त विषय में भाजपा नेता अनिल यादव ने अपने वार्ड 32 पार्षद कार्यालय पर दोनों बच्चों का स्वागत कर होसला अफजाई किया। अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में योग आसन के माध्यम से पदक जीतना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है। यह बच्चों को सिखाता है कि समर्पण, समन्वय और आत्म-नियंत्रण के माध्यम से उनके भीतर छिपी असीम संभावनाएं क्या हैं। पदक अर्जित करने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है जो अपरिवर्तनीय रूप से उनके व्यक्तित्व के विकास में योगदान करता है। यह भी उन्हें यह समझाता है कि कैसे हार को सीखने का एक मौका मानें और यह समझें कि सच्ची सफलता का रास्ता संघर्ष से होकर गुजरता है। इस प्रकार, पदकों के माध्यम से बच्चों में ताकत, साहस, आत्मनिर्भरता एवं संघर्ष सिद्धि की भावना को बढ़ावा दिया जा सकता है। खेल क्षेत्र में पदक जीतना बच्चों की मेहनत और प्रतिबद्धता को मान्यता देता है, और उन्हें प्रोत्साहित करता है कि वे अपनी योग्यता और कुशलता को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि देविंद्र पंडित के सानिध्य में सभी बच्चे बहुत अच्छा योगा अभ्यास करते है और समय समय पर पूरे गाँव का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है मेरा ग्राम, मेरी संस्कृति, मेरा योग ही मेरी पहचान है।

Comments are closed.