[post-views]

जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामूला जेल में संयुक्त छापेमारी में 20 मोबाइल फोन जब्त

50

PBK NEWS | श्रीनगर । कश्मीर घाटी की बारामूला जेल में जम्मू-कश्मीर पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान बीस मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सुरक्षा बलों को जेल से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

अधिाकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बारामूला जेल में तलाशी के दौरान मिले सामान को जब्‍त कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल, अधिकारियों ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देने से इन्‍कार कर दिया है।

गौरतलब है कि एक साल अंदर दूसरी बार जेल में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। इसके पहले अप्रैल महीने में जेल के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया था।

Comments are closed.