[post-views]

गुरुग्राम मसाज पार्लर में देहव्यापार का धंधा, 6 लड़कियां गिरफ्तार

63
सेक्टर पांच इलाके के 3 डेज स्पा का मामला।
6 लडकिया और दो युवक गिरफ्तार।
इमोरल एक्ट के तहत मामला दर्ज।
 
PBK News (बिजेंद्र कुमार) : साइबरसिटी गुरुग्राम में स्पा की आर में चल रहे देहव्यापार के गोरखधंधे को गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है…पुलिस ने सेक्टर पांच इलाके में चल रहे 3 डेज स्पा में छापेमारी कर 6 लड़कियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है……..
दिल्ली से सटे साइबरसिटी गुरुग्राम में स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा….सोमवार की रात गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर पांच इलाके में चल रहे 3 डेज स्पा पर छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफअतार किया है जिसमें 6 लड़कियां शामिल है….जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 डेज स्पा में देहव्यापार का धंधा चल रहा है पुलिस ने एक डिकोय कस्टमर की मदद से इस गोरखधंधे का भंडाफो़ड़ किया है….पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इमोरल एक्ट 1.2..3..4..5..6..7.के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है…..
रविंद्र कुमार,पीआरओ,गुरुग्राम पुलिस 
 
ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब गुरुग्राम में स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार का खुलासा हुआ हो…पुलिस की माने तो सुशांतलोक..डीएलएफ फेस 1..सनसिटी…सेक्टर 29  और एमजीरोड पर चल रहे देहव्यापार का खुलासा पुलिस कर चुकी है..लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद भी स्पा सेंटर में चल रहे देहव्यापार पर अंकुश नहीं लग पा रहा …..

Comments are closed.