कहने को हमारे देश में रेलवे सार्वजनिक परिवहन की सबसे बड़ी सेवा है। पर आकार को छोड़, परिचालन और सुरक्षा आदि पहलुओं से देखें, तो इसकी हालत चिंताजनक ही नजर आती है। भारतीय रेलवे का सबसे शोचनीय पहलू मुसाफिरों को सुरक्षित सफर का भरोसा न दिला पाना है। उसकी यह कड़वी हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। पिछले दिनों एक ही दिन में तीन दुर्घटनाएं हुर्इं। गोवा से पटना जा रही वास्को डि-गामा एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गई। इस हादसे ने तीन मुसाफिरों की जान ले ली। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। इस तरह की दुर्घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि इस तरह के हादसे फिर से न हो और रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा में सुरक्षा की गारंटी मिल सके
Comments are closed.