[post-views]

रेलवे ने खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाए, आईआरसीटीसी जारी की नई सूची

54

नई दिल्ली :  रेल मुसाफिरों को अब खाने-पीने की चीजों में अधिक व्यय करना पड़ेगा। रेलवे ने चाय और कॉफी के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। भारतीय रेलवे ने चाय और कॉफी की कीमत को बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी ने हाल ही में भोजन के टैरिफ और मेनू की समीक्षा करने के बाद आदेश जारी किया है।

18 सितंबर 2018 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में चाय-कॉफी की कीमतें बढ़ने का जिक्र किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक, चाय के साथ-साथ कॉफी का टैरिफ संशोधित किया गया है और 10 रुपये प्रति कप तय किया गया है। हालांकि, स्टैण्डर्ड चाय (डिप चाय नहीं) 5 रुपये में मिलेगी।
रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी से लाइसेंस रेट बदलने और जरुरत अनुसार चाय और कॉफी की कीमत को तय करने को कहा है। मौजूदा वक्त में, कैटरिंग कारपोरेशन करीब 350 ट्रेन में सेवाएं देता है जिनमें पैंट्रीकार हैं। बताया गया है कि राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की ट्रेन सेवाओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इन सुपरफास्ट ट्रेनों में फूड पैकेज प्रीपेड हैं।

एक आईआरसीटीसी ऑफिसर ने रिपोर्ट में चाय-कॉफी के लिए वेंडर द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतों के बाद रेलवे बोर्ड से चाय और कॉफी की दरों में संशोधन करने का अनुरोध किया था। रेलवे बोर्ड ने अवैध वेंडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने की योजना तैयार कर ली है।

हाल ही में ओवरचार्जिंग को रोकने के लिए, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि यदि कोई वेंडर यात्री को बिल नहीं दे रहा है तो खाना फ्री होगा। उन्होंने खानपान कर्मचारियों से एकाउंटिंग के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों का उपयोग करने के लिए कहा।

इसके अतिरिक्त, रेल मंत्रालय ने हाल ही में यात्रियों के लिए ‘मेनू आन रेल’ ऐप पेश किया है ताकि कीमतों के साथ ट्रेनों पर दिए गए मेनू की जांच की जा सके।

Comments are closed.