[post-views]

एक बरसात में ही जलमग्न हुई शहर की सड़कें : वशिष्ठ गोयल

49

गुड़गांव (अजय) : गुरुवार को देर शाम हुई बरसात में गुड़गांव शहर के प्रशासन की सभी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है प्रशासन द्वारा किए गए बड़े-बड़े दावों को एक बरसात में जलमग्न करने का काम कर दिया बृहस्पतिवार को शाम के वक्त हुई बरसात में शहर की सोहना रोड सहित अन्य जगहों पर जगह-जगह जलजमाव होने से जाम का मंजर बना रहा महाजाम लगने के दौरान सरकार द्वारा बादशाहपुर ड्रेन को चौड़ीकरण करने के लिए कई तरह के बड़े-बड़े वायदे कर लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन ड्रेन के चौड़ीकरण को लेकर अब तक प्रशासन द्वारा कोई बड़े और सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके चलते शहर में फिर से जलभराव का सिलसिला शुरु हो चुका है मानसून की पहली बरसात में सरकार के दावों को फेल साबित करने का कार्य किया है जिस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए सबक लेना चाहिए और शहर के रुके हुए नाले सीवरेज की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए जाम हुए सीवरेज व नालो  को तुरंत खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिए ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके

Comments are closed.