बादशाहपुर, 12 जनवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों की दावेदारी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोगों की समस्याओं की आवाज उठाते हुए ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अजीत यादव ने कहा कि जनता की आवाज को उठाना और उनकी समस्याओं का समाधान कराना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिलेगा तो वह इस दायित्व को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचना ही उनका मकशद है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर उनके पास फोन आते है। जिसका निवारण के लिए वचनबद्ध है। अधिकारीयों से तालमेल बनाकर वह समस्याओं का समाधान आगे भी कराते रहेगें।
Comments are closed.