[post-views]

राज बब्बर को मिला अधिवक्ता समाज का भारी समर्थन : वर्धन यादव

2,425

  गुरुग्राम ,15 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम से वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर, गुरुग्राम की जनता का लगातार समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। आयुध डिपो कि प्रतिबंधित एरिया के आसपास रहने वाले लाखों नागरिकों का समर्थन मिलने के बाद अब उन्हें गुरुग्राम में अधिवक्ता समाज का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर अपनी सादगी सौहार्द और विकास के संकल्प के कारण जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। उनकी भावुक बातों का लोग कद्र कर रहे हैं। अधिवक्ता समाज से संपर्क स्थापित करते हुए राज बब्बर ने अधिवक्ताओं को मान सम्मान भी दिया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बनाने में अधिवक्ताओं की सबसे अहम भूमिका रही। आज जब संविधान पर ख़तरे है तो फिर हमारे अधिवक्ता साथी इसे बचाने के लिए आगे आएं। गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर देश के संविधान को बचाएंगे। राज बब्बर ने अधिवक्ता समाज की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही पूर्ण निर्णयों से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब चारों तरफ परिवर्तन की लहर है। वर्धन यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.