[post-views]

राज बब्बर को मिला सम्मान, बीजेपी उम्मीदवार की खिलाफत : वर्धन यादव

2,295

गुरुग्राम, 23 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार और मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर को जिताने के लिए क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। वर्धन यादव जनसंपर्क कर लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने का निवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता ने राज बब्बर और इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी है। इसका प्रमाण बुधवार को मानेसर में देखने को मिला। इसी मानेसर में हुईं सभाओं में जहां हर जगह राज बब्बर को सम्मान और समर्थन मिल रहा है, वहीं वीरवार को भाजपा प्रत्याशी को अपमान का सामना करना पड़ा। मानेसर में आयोजित भाजपा प्रत्याशी की रैली में लोग नदारत रहे, कुर्सियां खाली रहीं, इसको देखकर स्वयं भाजपा प्रत्याशी बिफर पड़े और उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक नेता को भला बुरा मंच से कह दिया। यह बहुत अजीबोगरीब स्थिति थी। मानेसर की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि उनका धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटने वाली किसी पार्टी और जनता से महरूम रहने वाले किसी नेता की जरूरत नहीं है। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने पिछले 10 वर्ष तक देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है और उसी का प्रतिफल है कि जगह-जगह इनका विरोध हो रहा है, बीजेपी की सभाओं में कोई भी आने को तैयार नहीं है। हरियाणा में बीजेपी की जनविरोधी कार्यों को लेकर सांसदों और मंत्रियों का लोग विरोध कर रहे हैं। यह विरोध तो खुलेआम है, अंदरूनी और अधिक चोट पहुंचने के लिए जनता तैयार है, क्योंकि जनता को विकास चाहिए, बकवास नहीं और बीजेपी की चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हो, सभी ने केवल बकवास करने का काम किया है, विकास किसी ने नहीं कराया। वर्धन यादव ने कहा कि सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की है। आज स्वयं की जीत का दावा करने वाले भाजपा उम्मीदवार यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जनता उन्हें किस आधार पर जिताएगी। जब-जब लोगों ने उन्हें ढूंढ़ा है, लोगों की उनकी जरूरत पड़ी है तब तब उनके दर्शन नहीं हो पाए। इसलिए जनता अब परिवर्तन चाहती है और जनता की यही नाराजगी इंडिया गठबंधन को सत्ता तक पहुंचाएगी। वर्धन यादव ने लोगों से निवेदन किया कि गुरुग्राम के समग्र विकास और देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के प्रतिभावान उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.