[post-views]

राज बब्बर ने अग्नि वीर का मामला उठाकर युवाओं का जीता विश्वास : वर्धन यादव

2,436

 गुरुग्राम, 17 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क जारी रखा है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर ने बीजेपी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर युवाओं का समर्थन और विश्वास प्राप्त किया है। वर्धन यादव ने कहा कि बुधवार को रेवाड़ी में जनसभा के दौरान राज बब्बर ने कहा कि सरकार अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं को 4 साल के लिए 22-23 हजार का नौकर बना रही। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर ने बिल्कुल उचित मुद्दा उठाया है। 4 साल की नौकरी करके जब हमारे युवा घर लौटेंगे तो क्या करेंगे, इस बारे में बीजेपी सरकार कोई योजना नहीं बना सकी। वर्धन यादव ने कहा कि यह योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए लाई गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं की जा रही है, विशेष कर हरियाणा में स्थिति और खराब है। हरियाणा में देश भर में सबसे अधिक बेरोजगारी है। सरकार ने 10 वर्षों में बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। यहां तक कि सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं और उन पर भी युवाओं को नौकरी नहीं प्रदान की जा सकी। इससे एक तरफ जहां बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं प्रशासनिक विभागों में कामकाज भी प्रभावित होता रहा है। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था का बुरा हाल है। लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है। हरियाणा में बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के विकास की उपेक्षा की है। वर्धन यादव ने कहा कि युवाओं के भविष्य को संवारने और देश प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया कि 25 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.