[post-views]

राज बब्बर लिखेंगे खुशहाल और विकसित गुरुग्राम की नई इबारत : वर्धन यादव

3,342

 गुरुग्राम, 20 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क जारी रखा है। वर्धन यादव जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गुरुग्राम विकास में बहुत पीछे जा चुका है। 10 साल पहले खेल और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित संसाधनों में नंबर वन रहने वाला हरियाणा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन पर पहुंच चुका है। गुरुग्राम में और अधिक विषम परिस्थिति है। शहर का उद्योगों के बढ़ने के कारण जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि सरकार ने 10 साल के अंदर संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। वर्धन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनसंपर्क के दौरान लोगों की पीड़ा सामने आ रही है। इस दौरान गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर दुर्व्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जनता को सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाने का आश्वासन भी दे रहे हैं। राज बब्बर ने गुरुग्राम की जनता को भरोसा दिया है कि वो शहर के विकास की एक नई इबारत लिखने का काम करेंगे। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम नगर निगम का गठन किया गया था ताकि क्षेत्र की जनता को पेयजल, सीवरेज, सड़क आदि की बेहतर सुविधाएं मिल सकें, लेकिन हरियाणा में बीजेपी की सरकार आने के बाद नगर निगम के माध्यम से काम पूरी तरह से ठप पड़ा है। पूरे शहर में सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं और गंदा पानी ओवरफ्लो कर कॉलोनियों और सेक्टरों की गलियों में भर रहा है, यहां तक कि लोगों के घरों में भी घुस रहा है। वर्धन यादव ने कहा कि इन सभी भीषण समस्याओं का समाधान गठबंधन की सरकार ही कर सकती है। इसलिए सभी नागरिकों से निवेदन है कि विकास को प्राथमिकता देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.