[post-views]

लोगों के साथ ने बढ़ाया राजनितिक आत्मविश्वास : वर्धन

62

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से चुनावी तैयारियों में जुटे वर्धन यादव की 3 मार्च कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से वर्धन यादव काफी उत्साहित है वर्धन यादव का कहन है कि लोगों के मिले आपार समर्थन ने उनका राजनितिक आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया है लोगो में राजनितिक बदलाव की उम्मीद ने ही इस बार उन्हें चुनाव के मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया है जिसके बाद से अब क्षेत्र में अघोषित चुनावी बिगुल बज चूका है लोगों में केवल चुनावी घोषणा होने का इन्तजार है जिसके बाद जनता वोट की चोट से सता में बेठे घमंडी नेताओं को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि लोगों से मिलकर उन्हें आज क्षेत्र के हालत पता चल रहे है जिससे लोगों की मजबूरियां निकल कर सामने आ रही है आने वाले दिनों में यह बदलाव और देखने को मिलेगें

Comments are closed.