[post-views]

राजस्थान उदयपुर में तालिबानी मर्डर के विरोध में देश गुस्से में : सुरजीत यादव

देश के विभिन्न हिस्सों में कन्हैयालाल की हत्या का हिन्दू सेना ने जताया विरोध

193

बादशाहपुर, 30 जून (अजय) : राजस्थान की घटना से आज पूरा देश आग बबूला हो रहा है, हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारे की मिशाल देने वाले टुकड़े दुकड़े गेंग खामोश हो गये है। राजस्थान के उदयपुर में हुई तालिबानी मर्डर से राजस्थान सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, जिन्होंने इस घटना की पूर्व सूचना के बाद भी कोई सख्त कदम नही उठाये और आरोपियों को अपराध करने से पहले गिरफ्तारी नही की। इससे कांग्रेस सरकार की कार्यशेली भी खुलकर सामने आ गई है। अक्सर हिन्दूओं, साधुओं तथा हिंदुत्व की बात करने वाले लोगों पर हमले कांग्रेस शासित प्रदेशों में ही क्यों होते है। हिन्दू सेना ने भी देश भर के हिस्से में उदयपुर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध जताया है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए और इसके पीछे अन्य कारणों और इस अपराध में शामिल अन्य लोगों का भी पर्दाफाश होना चाहिए।

 सुरजीत यादव ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हत्यारोपियों को कानून के माध्यम से सुरक्षा देने का काम कर रही है, हर दिन कोई न कोई नया मामला आता है और सरकार कागजी संवेदना प्रकट करके पीछा छुड़ा लेती है, गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए। सुरजीत यादव ने इस हत्या को तालिबानी व आईएसआईएस से प्रेरित घटना बताया। कहा कि इस तरह की मानसिकता भारत जैसे देश में पनपना बड़े संकट की तरफ संकेत है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और पूरी ताकत के साथ ऐसी घटनाओं को होने से रोकना चाहिए। हिन्दू सेना ने उदयपुर प्रशासन को इस हत्या का आरोपी बताया और 8 दिन पहले दी शिकायत पर कार्रवाई न करके सुरक्षा ना देने के मामले में उस थाने के पुलिस अधिकारियों को निरस्त करने की मांग की। वही सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की व भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सरकार से आश्वासन की मांग की।

Comments are closed.