[post-views]

रजनी-अक्षय अभिनीत फिल्म 2.0 ने रिलीज से पहले रचा बाहुबली-2 से बड़ा इतिहास

63

मुंबई। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 को रिलीज होने में 1 हफ्ता शेष है। इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है। मेगा बजट फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्रभास की बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्क्रीन्स ओक्यूपेंसी के मामले में रजनीकांत की मूवी ने बाहुबली-2 को पछाड़ा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2.0 को भारत में 6600-6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। जबकि बाहुबली-2 को करीबन 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। रजनी की फिल्म को नॉर्थ इंडिया बेल्ट में 4000-4100 स्क्रीन्स मिली हैं।

वहीं 2.0 आंध्र और तेलंगाना में 1200-1250 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फिल्म को तमिलनाडु में 600-625, केरल में 500-525 और कर्नाटक में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की खबर है। इसके अलावा 2.0 के एडवांस बुकिंग के जरिए 120 करोड़ रुपये कमाने की चर्चा है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2.0 पहली तमिल फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसका बजट करीब 600 करोड़ बताया गया है।

साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका वीएफएक्स वर्क है। वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है। वीएफएक्स का काम एक्स-मैन और मार्वल की सीरीज की याद दिलाता है। इसे 3डी और 2डी में रिलीज किया जाएगा। 2.0 के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं। फिल्म के वीएफएक्स पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है। 2.0 सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी। इसे सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। रजनी की 2.0 को तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा और 13 दूसरी भाषाओं में डब किया जाएगा। ज्ञात हो, 2.0 रजनीकांत की तमिल फिल्म एंथरिन/रोबोट का सीक्वल है। फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट हुआ था।

Comments are closed.