[post-views]

राजीव चौक पर वैश्यावृति के अनैतिक कार्यो से लोग परेशान

63

बादशाहपुर, 9 जून (अजय) : गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव चौक से जयपुर की तरफ सर्विस रोड के साथ बी.एस.एन.एल. की खाली जगह पर झाड़ियों में संदिग्ध महिलाओं द्वारा वैश्यावृति अनैतिक कार्यो से यहा से गुजरने वाली महिलाओं एवं समाजिक लोग काफी परेशान है। दिन ढलते ही शाम 7 बजे के बाद झाड़ियों में वैश्यावृति व अनैतिक कार्य किये जाते है। आने जाने वाले लोग यहाँ खड़े रहते है, जिन्हें झाड़ियों में इशारे करके कुछ महिलाओं द्वारा बुलाया जाता है। जिसको लेकर अब आस-पास की सोसाइटी एवं कॉलोनियों के लोग शर्म की वजह से लज्जित हो रहे है। हंस एन्क्लेव निवासी शिकायतकर्ता अजय सिंह का कहना है कि रोजाना का यहाँ बुरा हाल है जहां इन महिलाओं को पुलिस और आस-पास के लोगो का कोई डर नही है, जिसकी वजह से यहाँ से महिलायें जाते वक्त शर्म महसूस करती है। कुछ महिलाओं का कहना है कि इस जगह अपना मनोरंजन करने वाले लोग उन्हें भी उसी नजर से देखते है। जोकि समाज के लिए बहुत खतरनाक और दुखद बात है। लोगों ने आज सदर थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

अधिकारी वर्जन :

लोगों की शिकायत उन्हें मिली है, जहां पुलिस की गस्त बढ़ाई गई है। कभी भी कोई संदिग्ध यहाँ गलत गतविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम सिविल वर्दी में भी न्युक्त कर दी है। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्यां पैदा नही होने दी जायेगी। यदि किसी को यहाँ कोई दिखे तो उसकी फोटो खीचकर उन्हें 9999981825 भेज सकते है।

वेद प्रकाश, थाना प्रभारी सदर गुरुग्राम

Comments are closed.