[post-views]

राजीव चौक का कायाकल्प करने के लिए राव नरबीर को दिल से धन्यवाद: अजय यादव

34

बादशाहपुर, 15 सितंबर (अजय): भाजपा किसान मोर्चा के बादशाहपुर ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने का सिलसिला जारी रखा है। रविवार को क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए अजय यादव ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था को लगातार मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के पूर्व राजीव चौक पर अंडरपास के अभाव में भारी जाम लगता था और इस जाम का खामियाजा अधिकाधिक तौर पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ता था क्योंकि राजीव चौक से सोहना रोड और मानेसर की तरफ हाईवे से जुड़ा अधिकाधिक क्षेत्र बादशाहपुर विधानसभा में पड़ता है। राव नरबीर सिंह ने जनता की परेशानियों को संजीदगी के साथ समझा और उन्होंने राजीव चौक पर अंडरपास आदि का निर्माण कराकर यातायात को सुगम किया इसके अलावा भी राव नरबीर सिंह ने इफको चौक सिग्नेचर टावर हीरो होंडा चौक के साथ महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कराने का काम किया है। निर्माण कार्यों से पूरे गुरुग्राम में आवागमन की सुविधा सरल और सुविधा पूर्ण हुई है। राव नरबीर सिंह द्वारा कराए गए इन कार्यों को लेकर लोगों में काफी राहत है। अजय यादव ने जनता से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव में राव नरबीर सिंह के हाथों को मजबूत करें।

फोटो: अजय यादव

Comments are closed.