[post-views]

राजीव चौक अंडरपास निर्माण कार्य में हुई धांधली : वशिष्ठ गोयल

56

गुड़गांव, 7 अप्रैल (अजय) : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये गये गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास पर लगी हुई टीन शेड की धांधली एक अंधी तूफ़ान पर खुल कर सामने आ गिया है उक्त बातें वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोगों की जान से खिलावाड़ करने का कार्य किया है अचानक शुक्रवार को आई आंधी तूफ़ान की वजह से सडकों पर अंडरपास की टीनशेड चांक उड़ कर गाड़ियों व् राहगीरों पर आकर गिरने लगी जिसके चलते काफी लोग इसमें चोटिल हुए है वशिष्ठ गोयल ने कहा कि अंडरपास निर्माण कार्य में भारी धाधली हुई है जिस पर सरकार को कमेठी गठित कर इस भ्रष्टाचार पर अपनी सफाई देनी चाहिए और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवही करनी चाहिए वही इस मामले में लिप्त उन अधिकारियो के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने बिना जांच पड़ताल किये ठेकेदार के बिल पास कर दिए गये आज भ्रष्टाचार के चलते लोगों की जान जा सकती है जिस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नही है गोयल ने कहा कि राजीव चौक अंडरपास में हुई इस धांधली को नव जन चेतना मंच लगातार उठाएगा और इस मुद्दे को लेकर उन भ्रष्ट अधिकारीयों तथा ठेकेदार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा जिसके चलते शुक्रवार शाम दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी सरकार को तुरंत प्रभाव से लापरवाह अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर ठेकेदार पर भी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इस तरह की गलती दोबारा कोई अधिकारी तथा ठेकेदार न कर सके

Comments are closed.