[post-views]

अब राजीव चौक के यू-टर्न पर नहीं होगा जलभराव

59

गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला द्वारा अपने दो दिन तक शहर के दौरे के दौरान अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों पर काम शुरू हो गया है। मंगलवार की रात को यातायात कम होने के बाद यहां राजीव चौक के यू-टर्न पर जलभराव की समस्या को दूर किया गया। अब लोग यहां से बिना बाधा के निकल सकेंगे।
बता दें कि शहर से राजीव चौक की तरफ जाते समय अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न के दौरान सड़क काफी नीची थी और यहां बरसाती का पानी भरता था। काफी पानी यहां जमा हो जाता था। इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। खासकर दुपहिया वाहन चालक यहां से निकलने में बहुत परेशान होते थे। विधायक सुधीर सिंगला ने अधिकारियों के साथ बरसाती पानी निकाली के लिए इस छोटे से काम को भी अपने ध्यान में रखा और अधिकारियों को यहां पर बरसाती पानी एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश दिए। मंगलवार की रात को ही उनके निर्देशों पर यहां जेसीबी से सड़क खोदकर पाइप लाइन दबा दी गई। अधिकारियों के आदेशों पर कर्मचारियों ने पानी निकलने के लेवल के हिसाब से पाइन दबाकर पानी निकालने का प्रबंध किया। साथ ही इसकी रिपोर्ट विधायक सुधीर सिंगला को सौंप दी। विधायक ने त्वरित किए गए इस काम के लिए अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सुझायी गई या फिर व्यक्तिगत रूप से सामने आई समस्याओं को बिना कोई देरी किए दूर किया जाए, ताकि बरसाती मौसम में कोई परेशानी ना आए।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जहां-जहां भी जलभराव होता है, पानी घंटों तक नहीं निकलता, वहां पर पाइन लाइन दबाकर पानी को निकालकर प्रयास करें कि वह पानी पास में ही किसी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में चला जाए, ताकि ग्राउंड वाटर में सुधार हो। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर संभव हो, वहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए। बरसात का पानी व्यर्थ ना जाए। क्योंकि हर बरसात में लाखों लीटर पानी ऐसे ही नालों में चला जाता है। क्यों न उसका सदुपयोग करके उसे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए वापस जमीन में डाल दिया जाए।

Comments are closed.