[post-views]

भाजपा सांसद सैनी बोले, एक बार लाभ ले चुके लोगों को दोबार न मिले आरक्षण

64

PBK NEWS | हिसार। भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है। वह जातीय अनुपात के हिसाब से होना चाहिए। जो आरक्षण का एक बार लाभ ले चुके हैं, उन्हें दोबारा लाभ नहीं मिलना चाहिए। वह रविवार को मंगाली गांव में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए बोल रहे थे।

लोकतंत्र सुरक्षा मंच की तरफ आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद सैनी ने कहा कि जिन घरों में कई नौकरियां हैं, उनके खिलाफ हैं। बल्कि प्रत्येक घर में एक-एक नौकरी मिलनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि 26 नवंबर को जींद में होने वाली रैली में जो जनता की आवाज होगी वह उस पर आगे बढ़ेंगे। यदि उन्हें लोग पार्टी बनाने की बात कहेंगे तो वह उस पर विचार करेंगे। यदि लोगों ने भाजपा के साथ लड़ाई लड़ते हुए आगे बढऩे की बात कही तो वह ऐसा करेंगे।

Comments are closed.