[post-views]

राजनैतिक गलियारे में हुई हलचल तेज डॉ. यादव का एक बार फिर विशाल रोड शो

56

बादशाहपुर, 18 अक्तूबर (अजय) : शुक्रवार को लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बादशाहपुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश यादव के समर्थन में रोड शो का भव्य आयोजन हुआ। जो वाटिका चौक से राजकीय विद्यालय बादशाहपुर तक चला। लोगों में अपने चहेते नेता सैनी एवं डॉ. यादव की एक झलक पाने की बेताबी थी, तो वहीँ उनके समर्थकों में भी गजब का उत्साह भरा था। इस रोड़ शो में डॉ. यादव के काफिले के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक साथ चल रहें थे । लोगो का कहना है कि डॉ. यादव के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी के आने से क्षेत्र में राजनैतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए है। डॉ. यादव के द्वारा ऐन मौके पर मतदान से ठीक पहले लगातार रोड शो के माध्यंम से अपने शक्ति प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों के बीच अपनी साख का परिचय दे रहे हैं । लोगो का साफ कहना है कि डॉ. यादव में वो सारे गुण हैं जो की एक कुशल राजनितज्ञ में होनी चाहिए। एक कर्मठ, ईमानदार, शिक्षित होने के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र के पिछले 22 वर्षों का अनुभव इन्हे बादशाहपुर विधानसभा के प्रत्याशियों में अग्रगण्य रखता है, जो कि इस प्रदेश के लिए फक्र की बात है । लोगो के समर्थन से यह साफ दिख रहा था कि प्रदेशवासी वर्तमान सरकार से दुखी हैं। वर्तमान सरकार का क्रियाकलाप क्षेत्रहित में न होकर खुद के हित के लिए ज्यादा हुआ है। प्रदेश में डॉ. यादव के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चल रही है। जो आने वाले 21 तारीख को विरोधियों के मंसूबो को कामयाब नहीं होने देगी ।
डॉ. यादव ने रोड शो में उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की दशा और दिशा क्षेत्र की जनता के हाथो में है । जनता को तय करना है कि वे बड़बोलेपन को चुनेगी या विकास को ।उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें अधिकार देती है तो क्षेत्र की दशा और दिशा को विकास की ओर तेज गति ले चलेंगे। पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासी को लोकतंत्र की सही परिगाथा समझने की देर है। इसमें जनता को बिलकुल स्वतंत्र रखा गया है लेकिन सत्ता के लोभ में फसे हुए कुछ जयचंदो ने जनता के अधिकारों के साथ ही विश्वासघात किया है । सैनी ने डॉ यादव के कार्यविधि की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षो से समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने के बाद इन्हे इन्ही समाज की जरुरत है ओर उन्हें पूर्ण भरोसा है कि क्षेत्र की जनता डॉ. यादव के मिशन को धूमिल नहीं होने देगी बल्कि भरोसे से बढ़कर अपना स्नेह ओर आशीर्वाद देगी । भव्य रोड शो में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता याशीश यादव, अमित यादव,श्रीनिवास,साही राम,गगन, मुकेश, नवीन,शेर सिंह,गजराज,विनोद,बिल्लू सैनी, के अलावे हजारों लोसुपा कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रवासियों की उपस्थिति अपने आप अतिविशिष्ट रही ।
फोटो : लोगों को सम्बोधित करते हुए सतीश यादव व् अन्य

Comments are closed.