[post-views]

धनकोट-चंदू की धरा पर राकेश दौलताबाद का व्यापारियों ने किया समर्थन

65

बादशाहपुर, 10 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद के समर्थन में आज गाँव धनकोट व् चंदु में व्यापारियों एव स्थानीय लोगों ने समर्थन करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान राकेश दौलताबाद ने लोगों के चरणों को स्पर्श करते हुए इस बार एक मौका मांगते हुए समर्थन माँगा जिसके बाद लोगों ने राकेश दौलताबाद को गले लगाते हुए रिकॉर्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया उक्त बातें राकेश दौलताबाद ने बोलते हुए कहा कि पार्टी हर बार अलग चेहरे को मैदान में उतारती है ताकि पिछले उम्मीदवार की गलतियों को लोग भूला कर नये चेहरे पर विश्वास जताते हुए लोगों की भलाई का लोग फायदा उठाते है लेकिन वह लोगों के बिच पिछले 15 वर्षो से है जोकि कभी नही बदले है यदि वह विधायक चुने गये तो 24 अक्तूबर को बनने वाली सरकार से मिलकर वह अपने इस क्षेत्र के विकास कार्य के लिए आवाज बुलंद करेगें और लोगों को उनके हक दिलाने का लिए हर सम्भव प्रयास करेगें

Comments are closed.