[post-views]

राकेश दौलताबाद के बादशाहपुर मिलन समारोह में उमड़ा जनसेलाब

57

बादशाहपुर, 1 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से तीसरी बार विधायक के लिए चुनाव लड़ने वाले परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने आज बादशाहपुर के कम्युनिटी सेंटर में मिलन समारोह आयोजित किया। जहां राकेश दौलताबाद का क्षेत्र की सरदारी ने विशाल फुल माला पहनाकर स्वागत किया तो पगड़ी बांधते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए उम्मीदें बाँधी। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि क्षेत्र की सरदारी ने उन्हें जो पगड़ी बाँध कर सम्मान दिया है इस पगड़ी को वह कभी झुकने नही देंगे। क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए उनसे जो उम्मीदें लगाई उन्हें पूरा कराने के लिए वह कोई कसर नही छोड़ेंगे, विधानसभा चुनकर क्षेत्र ने उन्हें यदि चंडीगढ़ भेजा तो विधानसभा से सबसे ज्यादा अपने क्षेत्र में कार्य कराने का रिकॉर्ड बनाएगा तो वह राकेश दौलताबाद होगा। राकेश ने मिलना समारोह में उमड़ी भीड़ के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस बार चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन के लिए आग्राह कर पहला और आखिरी मौका माँगा, जिसे लोगों ने स्वीकार करते हुए अपना साथ देने का वायदा किया। कार्यक्रम में ख़ास बात यह रही कि लोगों ने राकेश दौलताबाद का भाषण कुर्सियों पर न बेठेते हुए धरती पर बेठ कर सुना और राकेश का समर्थन किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तो वही कार्यक्रम में पहुंची भीड़ के मनोरजन के लिए मशहूर हरियाणावी गायकों के बड़ा दल मोजूद रहा जिन्होंने देशभक्ति रागनी एवं गायन से लोगों का भरपूर मनोरजन किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश दौलताबाद को सुनने के लिए क्षेत्र के हजारों लोगों का हुजूम कायर्क्रम स्थल पर उमड़ पड़ा। जिसके दौरान बादशाहपुर सोहना रोड पर लम्बा जाम लग गया, जिसको व्यवस्थित करने में पुलिस के पसीने छुटने लगे। लोगों का कहना था कि बादशाहपुर में राकेश दौलताबाद का यह अब तक सबसे सफल कार्यक्रम रहा है जिसे देख खुद राकेश दौलताबाद गद गद नजर आ रहे थे।

Comments are closed.