[post-views]

राकेश दौलताबाद ने 27 वर्षों तक की बादशाहपुर सेवा अब मेरी बारी : कुमुदनी

4,558

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कुमुदनी राकेश दौलताबाद के जनसंपर्क कार्यक्रमों ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नया राजनीतिक संदेश दिया है। धानावास, पातली और जूडोला में आयोजित सभाओं में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है कि कुमुदनी राकेश दौलताबाद को क्षेत्र की जनता का प्रबल समर्थन मिल रहा है। कुमुदनी राकेश दौलताबाद अपने दिवंगत पति राकेश दौलताबाद की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं। राकेश दौलताबाद ने 27 वर्षों तक बादशाहपुर की सेवा की और अपने समर्पण और कामों के कारण जनता के दिलों में एक खास स्थान बना लिया था। उनके निधन के बाद कुमुदनी ने इस विरासत को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का वादा किया है। जनसभाओं में बोलते हुए कुमुदनी ने जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा, मैं अपने पति राकेश दौलताबाद की अधूरी योजनाओं को पूरा करने और क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। मैं आपके छोटे-बड़े सभी मुद्दों से पूरी तरह अवगत हूँ और चुनाव जीतने के तुरंत बाद अपने कार्यों को शुरू कर दूंगी। कुमुदनी का चुनावी अभियान दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है, और क्षेत्र की 36 बिरादरी उनके समर्थन में एकजुट होती नजर आ रही हैं। सभा में मौजूद लोगों की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट है कि जनता कुमुदनी के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें ही अपने विधायक के रूप में देखना चाहती है। उनके जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल लोगों का उत्साह इस बात का संकेत है कि बादशाहपुर की जनता बदलाव चाहती है और उन्हें कुमुदनी में वह नेतृत्व दिखाई दे रहा है। इस बार के चुनाव में कुमुदनी का सामना भाजपा जैसे बड़े दलों के प्रत्याशियों से है, लोगों का कहना है कि कुमुदनी के जनसमर्थन के सामने ये अन्य लोग कमजोर नजर आ रहे हैं। स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि कुमुदनी राकेश दौलताबाद का राजनीतिक सफर उनके पति के मजबूत जनाधार और उनके खुद के निरंतर संवाद के कारण काफी सफल हो रहा है। कुमुदनी ने अपने भाषण में यह भी वादा किया कि वह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा मैं राकेश की अधूरी कार्यनीति को पूर्ण करूंगी और क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं को तुरंत लागू करूंगी। कुमुदनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही, जिससे जनता में उनके प्रति विश्वास और बढ़ गया है। अब जब चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, कुमुदनी राकेश दौलताबाद का चुनावी अभियान तेजी पकड़ रहा है, और 36 बिरादरी के समर्थन से उनके जीत की संभावनाएं मजबूत होती दिख रही हैं। जनता के इस विशाल समर्थन से यह तय है कि बादशाहपुर विधानसभा में कुमुदनी राकेश दौलताबाद एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरकर सामने आई हैं।

Comments are closed.