[post-views]

80 बसों में 4 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने वृंदावन पहुंचे राकेश दौलताबाद

67

बादशाहपुर, 9 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद रविवार को 80 बसों में करीब 4 हजार श्रधालुओं को वृन्दावन दर्शन कराने के लिए बांके बिहारी मन्दिर सहित प्रेम मन्दिर व् अन्य जगहों पर तीर्थ कराते हुए समाज सेवा का कार्य किया उक्त विषय में राकेश का कहना है कि क्षेत्र में बहुत से गरीब व् बुजुर्ग लोग रहते है जोकि वर्षो से वृंदावन जाकर बांके बिहारी मन्दिर के दर्शन करना चाहती थी जिसकी जानकारी उन्हें जब लगी तो उन्होंने अपने क्षेत्र से पहले 1 बस भेजने का निर्णय लिया था लेकिन जेसे ही खबर लोगों को दर्शन के लिए जाने वाली बसों का लोगों को पता चला तो उन्होंने बसों की संख्या बड़ा कर लोगों को दर्शन कराने के लिए समाज सेवा का कार्य करते हुए फेसला किया और रविवार को वह करीब 4 हजार श्रद्धालुओं के साथ वृंदावन पहुंचे और महिलाओं एवं पुरुषों को बांके बिहारी मन्दिर के दर्शन करा वापस घर पहुंचाने का कार्य किया इस दौरान दर्शन करने गई सुनीता, रामबती, शीला ने बताया कि राकेश दौलताबाद की तरफ से बेहतर सुविधाओं के साथ बसों में खाने पीने के साथ अन्य सुविधाओं से वृंदावन की यात्रा कराई जिसके लिए वह परिवर्तन संघ का आभार व्यक्त करते है राकेश का कहना है कि लोगों की सेवा करना उनका धर्म है पिछले 15 वर्षो से वह लोगों की सेवा में लगे हुए है जिसके लिए वह हमेशा आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेगें

Comments are closed.