[post-views]

न्यू पालम विहार फेस 1 में राकेश दौलताबाद का जोरदार स्वागत

116

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर (अजय) : निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद ने नामांकन दाखिल के लिए क्षेत्र में अपना चुनावी दौरा शुरू कर दिया है इस दौरान राकेश ने ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ सोसाइटियों, सेक्टर में भी अपनी दस्तक बढ़ा दी है राकेश दौलताबाद ने कहा कि सेक्टर के लोग जागरूप हो चुके कि उनके सुख दुःख और हर वक्त कौन व्यक्ति काम आ सकता है पार्टी बड़ी होने व् नेता बड़ा होने से क्षेत्र का भला नही होता बल्कि क्षेत्र का नेर्त्तिव करने वाले व्यक्ति की सोच बड़ी अपने अपने क्षेत्र के लिए समर्पित होकर कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए जोकि वह पिछले 15 वर्षो से निस्वार्थ करते आ रहे है राकेश दौलताबाद के अनुसार आज आज न्यू पालम विहार फेस 1 में सोसाइटी के लोगों ने भारी संख्या में पहुँच कर उन्हें चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया और इस बार रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचाने के लिए क्षेत्र में उनके पक्ष में वोट मांगने की बातें भी कही गई

Comments are closed.