[post-views]

बादशाहपुर की जनता से मिल रहे समर्थन एवं विश्वास को कभी टूटने नही दूंगा : राकेश दौलताबाद

43

बादशाहपुर, 8 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में तीसरी बार उतरे राकेश दौलताबाद लोगों के बिच पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि बादशाहपुर क्षेत्र की जनता से उन्हें मिल रहे समर्थन एवं विश्वास को वह कभी उटूटने नही देंगे। लोगों के बिच झूठे और बड़े-बड़े वायदे कर नेताओं ने जीत तो हासिल की, लेकिन लोगों के बिच अपनी मजबूत स्थिति नही बना पाए। जिसके चलते आज क्षेत्र में लोग राकेश को आगे बड़ा कर बदलाव की राह पकड़ रहे है। राकेश ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए साफ कर दिया है कि इस बार वह उनके आलावा किसी पर दाव नही खेलने वाले। वही राकेश दौलताबाद की क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों में खलबली मच गई है, इसलिए कुछ दिनों से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश दौलताबाद का अचानक से लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उक्त बातें स्थानीय निवासीयों एवं कुछ संगठनों के लोगों ने कही। लोगों का कहना है कि परिवर्तन संघ द्वारा क्षेत्र की समस्याओं एवं लोगों की मूलभूत समस्याओं से जुड़े मुद्दे राकेश द्वारा उठाने पर लोगों का सीधा जुड़ाव राकेश डोलताबाद से हुआ है। लोगों की समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाते हुए, उन्हें दूर कराने का प्रयास राकेश को लोगों के निकट लाने का कार्य कर रहा है। राकेश दौलताबाद ने भी लोगों के बीच संबोधन के दौरान बोलते हुए कई बार साफ कह चुके हैं कि जिस तरह से क्षेत्र के लोग उन्हें मान-सम्मान दे रहे हैं। वह इसे कभी भूल नहीं सकते और इस विश्वास को भी कभी टूटने नही देंगे।

Comments are closed.