[post-views]

किसानों की फसल पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही विशेष कदम : चेयरमेंन राकेश दौलताबाद

50

बादशाहपुर, 29 अक्तूबर (अजय) : हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन व बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने किसानों के लाभ में बड़े कदम उठाते हुए जल्द फसल की और ज्यादा पैदावार बढाने के लिए नये और कारगर व्यवस्था शुरू कर किसानों को नई टेक्निक बताने पर काम करने जा रही है। राकेश दौलताबाद ने कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा किसानों के आय बढ़ाने तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की दिशा में कदम उठाने का रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जिस पद की जिम्मेदारी दी है उसपर रहते हुए वह हमेशा किसानों के भले में कदम उठाते हुए प्रदेश के किसानों की हकों को दिलाने का कार्य करेगे और नई योजनाओं व् सरकारी ऋण व् योजनाओं का किसानों को लाभ दिलाने का कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों  को आत्मनिर्भर बनाने और 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार द्वारा घोषित 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना पहले से चलाई हुई है, ताकि किसान ब्याज के बोझ तले न दबें। उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य में संभवत: यह ऐसी पहली स्कीम है। उन्होंने बताया कि यही नहीं किसान को 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। वेयर हाउसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कृषि क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों से समय-समय पर सुझाव भी लिए जाएंगे।

Comments are closed.