[post-views]

राकेश जनता दरबार में महिलाओं सहित सेकड़ों लोगों ने रखी समस्यां, मिला आश्वासन

74

गुरुग्राम, 1 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से विधायक एवं कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद के जनता दरबार में आज उनके क्षेत्र से महिलाओं सहित सेकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचें, जहां उन्होंने उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सुबह 9 बजे से विधायक ने जनता दरबार दौलताबाद कार्यालय में जन समस्याएं सुनी और सभी समस्याओं का प्रभावी रूप से उचित समाधान भी किया। महिलाओं द्वारा बताई गई समस्याओं के लिए भी उन्होंने आश्वासन देते हुए जल्द समाधान की बात कही। दरबार में अपनी समस्यां को लेकर पहुंचे के बुजुर्ग ने बताया कि वह अब तक अपने गाँव की करीब 3 समस्याओं को लेकर उनके समक्ष पहुंचे जहां विधायक ने उनकी समस्यां को सुनते हुए तुरंत अधिकारीयों को मौके पर ही फोन करते हुए दूर करने के निर्देश दिए और तत्काल प्रभाव से धरातल पर उन कार्यो को अफसरों द्वारा किया भी गया। लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने तथा जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए दूर करने के विधायक के प्रयास को लोग काफी सहरानीय कदम बता रहे है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की जनता विधायक को चुनकर विधानसभा पहुचाती है ताकि अपने क्षेत्र के कार्यो को विधायक के माध्यम दूर कर सके। वही विधायक राकेश का कहना है कि जनता दरबार में आने वाली सभी समस्याओं को प्रमुखता से ध्यान देते हुए सम्बधित विभाग के अधिकारीयों को भेजा जाता है और उन्हें जब तक समस्यां दूर न हो जाये उसके लिए उनसे फीडबेक भी लिए जाता है। अफसरों को साफ़ निर्देश कि उनके क्षेत्र की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाना चाहिए।

Comments are closed.