[post-views]

राकेश को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद, भव्य होगा कार्यक्रम

49

बादशाहपुर, 10 मार्च (अजय) : भाजपा गुरुग्राम के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर का आज गांव खांडसा, कादीपुर, गाडौली खुर्द, सीही, मोहम्मदपुर झाड़सा, नरसिंहपुर, धनवापुर, खेड़की माजरा में पहुँचने पर इलाके के बुजुर्गों की सरदारी ने भव्य स्वागत कर अपना आशीर्वाद दिया। राकेश यादव आज यहाँ 13 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग सह-परिवार इस भाईचारे के प्रतीक रंगों के त्यौहार के लिए होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के लिए सादर आमंत्रित है। राकेश ने कहा कि गाँव की सरदारी एवं बजुर्गों ने उन्हें जो आज प्यार, सम्मान और आशीर्वाद दिया है, उसे वह कभी नही भूल सकेगें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुग्राम का समग्र विकास किया जा रहा है, यदि कही भी विकास कार्यो में कोई कमी है तो उन्हें बता सकते है, जिसके लिए जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेर्त्तिव में जिला प्रशासन से उन कार्यो को कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन में मशहूर कलाकार पहुंचेगें जहाँ आप सभी लोग पहुंचकर इस सम्मेलन का लुत्फ़ उठाये और इस कार्यक्रम को सफल बनाये। इस दौरान विभिन्न गाँव में जगह जगह राकेश यादव के समर्थन में लोगों की भारी संख्या मोजूद रही, जिसे देख राकेश यादव गद गद नजर आये।

फोटो 35 : गाँव में पहुंचने पर राकेश यादव का स्वागत करते हुए

Comments are closed.