बादशाहपुर, (अजय) : निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद का आज ग्रामीण क्षेत्र रामपुरा चौपाल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया। राकेश दौलताबाद का बुजुर्गों पगड़ी बांध कर सम्मान दिया और इस बार उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का वायदा किया। राकेश दौलताबाद ने कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि वह इस क्षेत्र से विधायक बनते है, तो गुरुग्राम के इंडस्ट्रियल में स्थित उधोगों में 2 प्रतिशत रिजर्वेशन कर स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने का कार्य करूंगा। पार्टी के नेता हर बार चेहरा बदलकर आप के बिच वोट मांगने आते है और चले जाते है, लेकिन मैं पिछले 15 सालों से आपके बिच मोजूद रहूंगा और आगे भी आपके बिच रहूंगा। इसलिए पार्टी विशेष पर ध्यान न देकर आपके सुख दु:ख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति को चुनकर उन्हें इस बार एक मौका दे, ताकि वह अपनी योग्यता और काबलियत दिखाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकू।
फोटो 19 : राकेश दौलताबाद का पगड़ी बाँध कर स्वागत करते हुए ग्रामीण।
Comments are closed.