[post-views]

राकेश यादव फाजिलपुर निवास पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव

168

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : नगर निगम पार्षद प्रवीनलता तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर के निवास आज महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव पहुंचे, जहां राकेश यादव ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुभाष सुधा सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। निवास पर बैठक के दौरान राकेश यादव की महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव व् विधायक से कई विषयों पर विस्तार से चर्चा भी हुई। ज्ञात होकि राकेश यादव भाजपा के सक्रिय नेता है, जोकि इन दिनों क्षेत्र की राजनीती में काफी सक्रिय है। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफी नजदीकी माने जाते है। पिछले विधानसभा में उन्हें भाजपा टिकट पर विधायक चुनाव लड़ाने की भी बातें सामने आ रही थी। वही महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव का राकेश निवास पर आना कई माइयने पैदा करता है।

Comments are closed.