[post-views]

राकेश यादव ने साउथ सिटी में फुटपाथ निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

65

नगर निगम वार्ड नंबर 26 के अंतर्गत साउथ सिटी-टू के आई ब्लॉक से बानी स्क्वेयर मार्केट तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ के निर्माण का कार्य का शुभारम्भ आज पार्षद प्रवीनलता के पति एवं भाजपा नेता राकेश यादव की उपस्थिति में स्थानीय बुजुर्ग ने नारियल तोड़कर किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने राकेश यादव का फुलमालाओं के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कम्युनिटी सेंटर में नवनिर्मित प्लेग्राउंड का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर साउथ सिटी टू आर.डब्लू.ए. के प्रधान व सेक्टरी नीरज यादव, शैलेश, नवदीप, देवेंद्र, सतीश, विपिन त्यागी, सुनीता चंदेल, एस.के कॉल,  एम.एल. कॉल, भरत यादव, प्रदीप, नित्यानंद, पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र शर्मा, एस.आर बवेजा, विनोद गोयल,  कमलेश मलिक, भटनागर, रुचि दहिया, पारुल तिवारी, निधि श्रीवास्तव, मीनाक्षी रंजन, बलराज डांगी, एन.के. जैन, अशोक, अमिताभ खरे, आरडब्लूए सदस्य व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Comments are closed.